( Download Video In Jio Phone ) - Jio Phone me YouTube ke Video Download

How to download YouTube video in jio phone आज हम बात करने वाले हैं की जियो फोन में यूट्यूब के वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जियो फोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करें,

Jio phone Me YouTube Ke video Kaise Download Kare

How to download YouTube video in jio phone आज हम बात करने वाले हैं की जियो फोन में यूट्यूब के वीडियो कैसे डाउनलोड करें, जियो फोन में वीडियो कैसे डाउनलोड करें, तो आपको नीचे दिए आर्टिकल को पूरा और स्टेप्स को अच्छी तरह से पढ़े अगर कोई भी प्रॉब्लम हो तो हमे बेझिजक Comment box में कमेंट करें.



हमारे देश मे आधे से ज्यादा अपादि के पास अभी Jio Phone हैं , लेकिन कई लोगो को ये नही पता होता कि इसमे हम यूट्यूब के Videos भी देख सकते हैं और उन्हें Download भी कर सकते हैं. तो आज हम आपको Video Kaise Download Kare Jio Phone में पढ़ने देखन और करने वाले हैं।

Download videos in Jio phone

Youtube वीडियोस डाउनलोड करने के लिए हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपने मनचाहे वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं तो इन स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।

jio phone me YouTube install Process

  •  अपने जियो फोन को पकड़िए और उसके सेटिंग में जाकर.
  •  सॉफ्टवेयर अपडेट ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
  •  इससे आपकी डिवाइस में लेटेस्ट वर्जन KaiOS Update हो जाएगा.
  •  और उसके बाद अपने जियो फोन में मीनू ओपन कीजिए और उसमें जिओ एप्स को ओपन कीजिए.
  •  और उसमें सर्च कीजिए YouTube.
  •  उसके बाद इंस्टॉल कीजिए.
  •  इंस्टॉल करने के बाद वह आपके मेनू में आ जाएगा.
  •  यूट्यूब ओपन करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर आप कोई भी वीडियो सर्च कर सकते हैं.

Jio phone me video download, Kaise Karen

जियो फोन में आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए हमारे द्वारा दिये कुछ स्टेप्स या प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप अपनी मनचाहे वीडियो को यूट्यूब से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं तो आगे हम आपको कुछ स्टेप्स बताने वाले हैं उनको ध्यान से देखिएगा और फॉलो करिए.

STEP 1. 

  •  जियो फोन में ब्राउज़र ओपन कर लीजिए.
  •  ब्राउज़र में यूट्यूब सर्च कीजिए और उसे ओपन कर लीजिए.
  •  यूट्यूब ओपन करने के बाद यूट्यूब मोबाइल वर्जन में दिखता है.
  •  यूट्यूब के सर्च बार को कर्सर से क्लिक कीजिए,
  •  और जो वीडियो आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसका नाम टाइप कीजिए. औरों के बटन पर क्लिक करने के बाद.
  •  आपको आपके सर्च से रिलेटेड बहुत सारे वीडियोस मिलेंगे उनमें से कोई भी वीडियो आप सेलेक्ट कीजिए.
  •  सेलेक्ट करने पर वह वीडियो स्टार्ट हो जाएगा.
  •  उस वीडियो को वहीं पर पाउज या स्टॉप कीजिए.
  •  वीडियो के ठीक ऊपर में वीडियो का यूआरएल होगा उस पर क्लिक कीजिए.
  •  यू आर एल के सबसे पहले स्थान पर आइए जहां पर लिखा होगा, YouTube लिखा होगा. उसके आगे में  आपको खुच ऐसा लिखना हैं  ss  टाइप करना है।
  •  यह सब करने के बाद आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
  •  आपको इसमें क्वालिटी का भी आपसे मिलता है.
Note:- इसमे हम सिर्फविडियो को ही अपने मन चाहे क्वालिटी में डाऊनलोड कर सकते हैं इसके म्यूजिक को नहीं ।

STEP 2.


1. इस स्टेप में आपको

2. YouTube video ke upar Jo URL hai

3. उस पर क्लिक करना है

4. और उसमें दो कैरेक्टर टाइप करना है .

5. वह कैरेक्टर pp है.

6. जहां पर यूट्यूब लिखा है ठीक उसके पीछे

7. जैसे आप 8 step me देख सकते हैं.

8. https://m.youtube.com/watch?v=TE5nBKrAbCI

9. एक यूआरएल है.

10. आपको बस इसमें, youtube लिखा है इसके आगे बस pp लिखना हैं, और कोई भी चीज को डिलीट नहीं करना है. कम को भी नहीं ।

11. https://m.youtubepp.com/watch?v=TE5nBKrAbCI

12. बिल्कुल स्टेप 11 की तरह.

Note: इसके बाद आपको एक साइट पर रीडायरेक्ट किया जाएगा उसमें आपको आपकी मनपसंद का कोई भी क्वॉलिटी चुनिए और उसे डाउनलोड कीजिए, इसमें आप यूट्यूब के कोई भी गाने को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और ओह भी MP3 formate me ।
उम्मीद करता हूं कि how to download YouTube video in jio phone आपको आपकी मनचाही वीडियो डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी अगर होगी तो हमें आप कमेंट करके बताइए हम आपकी पूरी मदद करेंगे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद.