What is Computer Network in Hindi - कंप्यूटर नेटवर्क क्या होता है?
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? Computer Network In Hindi जब आप जानकारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजना चाहते हैं अर्थात् उसे अन्य के
कंप्यूटर नेटवर्क क्या है? Computer Network In Hindi
Data एवं information को किसी अन्य स्थान पर भेजने को data communication कहते हैं ।Network की भाषा में कहें तो जब दो या अधिक computers या computer network अन्य Computing device के बीच digital data को transmit करते हैं तो इसे data communication कहते हैं ।
दो devices के बीच communication स्थापित करने के लिए Physical connection या wireless connection का प्रयोग कर सकते हैं ।इसका सबसे अच्छा उदाहरण है internet । जिसके मदद से हम कहीं दूर बैठे व्यक्ति से communication कर सकते है या किसी भी प्रकार के संग्रहित data को प्राप्त कर सकते हैं ।
Computer Network पूरे world के big commercial, enterprises के लिए आधार की तरह है । User इस network से कई देशो में फैले हुए branch को एक साथ नियंत्रित करता है ।
उपयोगकर्ता इस network के साथ connected विभिन्न प्रकार के data base software और computing resource का प्रयोग कर सकते हैं । Electronic mail के द्वारा किसी message को सामान एक जगह से दूसरे जगह आसानी से ले जाया जा सकता है । कंप्यूटर नेटवर्क के द्वारा विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन को डेवलप किया जाता है और इसका प्रयोग कई इंटरप्राइजेज में किया जाता है।
Types of Computer Network In Hindi
और यह connection के प्रकार पर निर्भर करता है । Computer Network को उसके area के आधार पर निम्न भागों में बांटे जाते हैं ।
- Personal Area Network ( PAN )
- Local Area Network ( LAN )
- Metropolitan Area Network ( MAN )
- Wide Area Network ( WAN )
a ) Personal Area Network
इस network में CPU से समस्त devices जैसे keyboard , mouse को wireless connection या printer को wireless या switch / hub इत्यादि से जोड़ा जाता है
तो इसे personal area network कहेंगे । इसे निम्न चित्र से समझते हैं ।
b ) Local Area Network
इस प्रकार के network में data transfer rate अधिक dedic होता है , जो लगभग 10 Mbps ( mega byes per seconds ) से conne लेकर 100 Mbps तक होता है ।
इस प्रकार के networking - technology को control करने के लिये किसी विशेष physical media का प्रयोग किया जाता है जो wide area network से अलग होता है ।
c ) Metropolitan Area Network ( MAN ) :
इसकी सीमा लगभग 40 km तक होती है और इसे local area network या wide area network दोनों में रखा जा सकता है । सामान्यतः MAN में fiber optic cable का प्रयोग किया जाता है इसमें transposition topology पर प्रयोग किया जाता है और इसमें look maps या इससे अधिक speed से data को Transmission किया जा सकता है ।
d ) Wide Area Network ( WAN ) :
जबकि WAN में dedicated leased का उपयोग किया जाता है जिससे part time connectivity मिलता है । सामान्यतः इस connection को telephone line द्वारा provide किया जाता है । WAN सामान्यतः LAN की अपेक्षा कम speed पर कार्य करता है, इसकी speed लगभग 2 Mbps या इससे कम होती है । इसमें fiber optic cable का प्रयोग किसी data को transfer करने के लिये किया जाता है ।
Computer Network In Hindi
1 ) Wired network :
जो इसे बाहरी वातावरण से सुरक्षित रखता है । इस प्रकार के transmission तीव्र गति से होता है एवं यह काफी सस्ता होता है परंतु इसका उपयोग कम दूरी के लिए ही किया जा सकता है । इसमें निम्न चार प्रकार के transmission media का उपयोग किया जाता है ।
i ) Two Wire open line
ii ) Twisted pair cable
iii ) Coaxial cable
iv ) Fiber optic cables
2 ) Wireless network :
इसमें transmission के लिए वातावरण का प्रयोग किया जाता है । इसलिए इसमें दोनों devices बीच की दूरी की कोई सीमा नहीं होती । इस transmission के लिए निम्न तीन प्रकार के माध्यम का उपयोग किया जाता है :
i ) Radio Waves
ii ) Micro Waves
iii ) Infrared Waves
Join the conversation