What is K Map in Hindi - Karnaugh Map या ( K Map ) क्या हैं?

what is k map in hindi - ( Karnaugh map या K Map ) क्या होता हैं एक ऐसा Method होता है जिसके द्वारा Boolean algebra expressions को simplifying किया जाता है।

Karnaugh Map या ( K Map ) क्या हैं.


what is k map in hindi - हम जानते हैं कि डिजिटल लॉजिक को समझना बहुत मुश्किल होता है, इसी जटिलता को देखते हुए Boolean Function का उपयोग किया जाता है, जो कि Algebra एक्सप्रेशन से संबंधित होता है।

( Karnaugh map या K Map ) एक ऐसा Method होता है जिसके द्वारा Boolean algebra expressions को simplifying किया जाता है। Karnaugh map को Short Form में K Map कहा जाता है,

Veitch के द्वारा पहली बार Map तकनीक को प्रस्तावित किया गया था, जिसमें Karnaugh ने थोड़ा परिवर्तन किया और उसे पुन: प्रस्तुत किया क्योंकि Boolean Function या एक्सप्रेशन को सरल करना था। इस प्रकार बुलियन फंक्शन को सरल बनाने के लिए बनाए गए डायग्राम को ही Veitch Diagram या K Map कहते हैं। K Map को नीचे दिए चित्र से समझा जा सकता है,

What is K Map in Hindi


क मैप क्या है

Karnaugh Map का प्रदर्शन कुछ-कुछ Truth Table की तरह ही होता है इसे एक अन्य Truth Table की तरह समझ सकते हैं। Karnaugh Map मैं 0 एवं 1 अन्य position मैं होती हैं, एक ग्रेड में प्रत्येक entry truth table से मिलती-जुलती होती है, इसे Boolean function का ग्राफिकली प्रदर्शन भी कह सकते हैं।

K Map एक Pictorial Method होता है जिसका उपयोग बुलियन एक्सप्रेशन को मिनिमाइज करने के लिए किया जाता है। इसमें बुलियन अलगेबर थियोरम का यूज किया जाता है, लेकिन उसके इक्वेशन को चेंज नहीं करना पड़ता। इस प्रकार हम मान सकते हैं कि K Map की कल्पना Truth Table के स्पेशल वर्शन के रूप में किया जा सकता है।

K Map ( Karnaugh Map ) इस तकनीक का विकास अमेरिकी भौतिक शास्त्री ( Maurice Karnaugh ) के द्वारा किया गया, जो कि Bell Lab एवं IBM कार्य करते थेK Map Boolean Algebra के सिद्धांत को बिना प्रयोग किए एक्सप्रेशन को सरल बनाने के लिए तैयार किया गया एक चित्रित विधि है, K Map Diagram, square से मिलकर बना होता है।