Input Device क्या हैं?
Input Device in Hindi - computer एक इकाई उपकरण डिवाइस नहीं बल्कि अनेक उपकरणों का एक समूह है, कंप्यूटर मुख्यतः दो तरह के
Input Device in Hindi - Computer एक इकाई उपकरण डिवाइस नहीं बल्कि अनेक
उपकरणों का एक समूह है, कंप्यूटर मुख्यतः दो तरह के उपकरणों या devices से
मिलकर बना होता है, पहला तो इनपुट उपकरण, और दूसरा आउटपुट उपकरण,
Input Device क्या है?
इनपुट Device कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के गणितीय आंकड़े देने का कार्य करते हैं, इनपुट का कार्य करने वाले इनपुट डिवाइस बहुत सारे हैं, आखिर इनपुट डिवाइस क्या होते हैं जो इनपुट के रूप में कोई भी डेटा लेता है, या जिसके द्वारा हम इनपुट का कार्य कर सके उसे ही इनपुट डिवाइस कहते हैं जैसे कि कोई भी वार्ड लिखना हूं या कोई भी नंबर इनपुट कराना हूं तो इन दोनों कामों के लिए हम कीबोर्ड नाम के इनपुट डिवाइस का उपयोग करते हैं । ( सी.पी. यू. CPU ) कंप्यूटर का एक मुख्य भाग होता है, इनपुट के रूप में दिया गया डांटा CPU में ही रिजल्ट को बनाता है और आउटपुट के रूप में प्रदर्शित होता है, इसी वजह से CPU को कंप्यूटर का दिमाग कहां जाता है ।Input Device Definition in Hindi
कंप्यूटर को संकेत के रूप में हमारे द्वारा कोई इनपुट दिया जाता है वह इनपुट कुछ भी हो सकता है जैसे कि हमारी आवाज या कोई भी कैरेक्टर, लेटर, वर्ड्स, इत्यादि, इन सभी को कंप्यूटर में इनपुट कराने के लिए, कंप्यूटर के लिए इनपुट डिवाइसेज का निर्माण किया गया, और आज हम उन्हीं डिवाइसेज के बारे में जानने वाले हैं ।Input Device Definition in English
An input device is any hardware device that sends data to a computer, allowing you to interact with and control it. The picture shows a Logitech trackball mouse, which is an example of an input device. The most commonly used or primary input devices on a computer are the keyboard and mouse. and this definition by Computer hopeTypes of Input Device in Hindi
वैसे तो इनपुट डिवाइस बहुत सारे होते हैं लेकिन आज हम आपको जो बहुत लोकप्रिय हैं और बहुत ज्यादा यूज किए जाते हैं उन्हीं के बारे में बताने वाला हूं Input Device के प्रकार जो निम्न लिखित है –Computer Input Devices Name
- Keyboard
- Mouse
- Joystick
- Trackball
- Light pen
- Digital Camera
- Scanner
- Touch screen
- Digitizer Tablet
- Bar Code Reader
- OMR
- OCR
- IMCR
- Monitor
- Printer
- Audio Speakers
- Headphones
- Projector
- GPS
- Sound Card
- Video Card
- Braille Reader
- Plotter
Input Devices of Computer (कंप्यूटर के इनपुट डिवाइस)
“ Input Device वे Device है. जो हमारे निर्देशों instructions या आदेशों को Computer के मष्तिष्क ब्रेन ( सी.पी.यू. (C.P.U.) ) में पहुचाते हैं |”Keyboard ( की-बोर्ड )
- वर्णमाला कुंजीया ( Alphabetical Keys )
- संख्या संबंधित कुंजीया ( Numerical Keys )
- कार्य संबंधित कुंजीया ( Function Keys )
- सांकेतिक कुंजीया ( Symbol Keys )
- तीर संबंधित कुंजीया ( Arrow Keys )
- विशिष्ट कुंजियां ( Special Keys )
माउस ( Mouse )
माउस भी इनपुट डिवाइस की कैटेगरी में आता है, Mouse एक चूहे की तरह दिखाई देता है, और यह कंप्यूटर से जुड़ा रहता है, माउथ को एक पड़ या रबर की बनी कपड़े के ऊपर रखा जाता है । padh पर Mouse को विभिन्न दिशाओं में घुमाया जा सकता है, जब माउस को किसी भी दिशा में घुमाया जाता है, तब कर्सर भी उसी विशेष दिशा में Move या चलने लगता है।माउस को संकेत यंत्र ( Pointing Device ) भी कहते हैं , क्यों कि यह Pointer तथा
कर्सर को स्क्रीन पर पर घुमाता है, माउस का प्रयोग स्क्रीन पर चित्र बनाने और कोई
भी लिस्ट को आसानी से चुनने के लिए किया जाता है, जिससे टाइम की बहुत बचत होती
है,
माउस में तीन बटन होते हैं - बाया ( Left ) , मध्य ( Middle ), And दायां ( Right
), माउस तीन प्रकार से कार्य करता है । Mouse Work 3 type
संकेत ( Pointing ) - इससे स्क्रीन पर कोई भी आइटम को संकेत किया जा सकता है या
उसे सेलेक्ट किया जा सकता है । और अगले स्टेप की और आगे बढ़ सकते हैं ।
क्लिक ( Clicking ) - click का अर्थ आपको तो पता होगा , लेकिन माउथ में आपको कोई
चीज को सेलेक्ट करना है या उसके अंदर जाना है तो आपको बाय Left बटन को एक बार
दबाना होता है,
डबल क्लिक ( Double Clicking ) - अगर हमें किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन करना है माउथ
के थ्रू तो हमें माउस के बाएं Left बटन को जल्दी जल्दी दो बार दबाना होता है ।
Note:- आपको लैपटॉप में अतिरिक्त माउस देखने को नहीं मिलता, Mouse keyboard के
ठीक नीचे लगा रहता है, लेकिन यदि आप अतिरिक्त माउस लगाना चाहते हैं, तो USB के
थ्रू आप उसमें लगा सकते हैं ।
Joy Stick ( जॉय स्टिक )
Trackball ( ट्रैक बोल )
ट्रैक बॉल एक वाइंडिंग इनपुट डिवाइस होता है, जिसका उपयोग हम ऑप्शंस/टूल्स को सेलेक्ट करने के लिए करते हैं, इसमें एक उभरी हुई गोल गेंद होती है जिसे हम चारों दिशाओं में घुमा सकते हैं जैसा हम घुमाएंगे Pointer भी उसी दिशा में घूमने लगेगा । ट्रेन बॉल को माउस की तरह घुमाना नहीं पड़ता वह एक जगह पर स्थिर होता है, इसी लिए इसका उपयोग पोर्टेबल डिवाइस में ज्यादा किया जाता है। जैसे कि Computer, Laptop, Smartphone, etc.Light Pen ( लाइट पेन )
वेबकैम & डिजिटल कैमरा ( Web Cam - Digital Camera )
Scanner - ( स्कैनर )
Scanner एक बहुत ही बढ़िया इनपुट डिवाइस है जो कोई भी डॉक्यूमेंट को हो जैसे कि कोई टेक्स्ट हो, कोई इमेज हो उनको अच्छी तरह स्कैन कर उसे कंप्यूटर में Save किया जा सकता है। स्कैनर डिवाइस आयताकार रूप में होते हैं जिसके ऊपर से एक ढक्कन लगा होता है उसे ऊपर करते हैं और फिर जिसे स्कैन करना है उस पेपर को को हम स्कैनर के अंदर रख देते हैं स्कैन होने के बाद हम उस डॉक्यूमेंट को कंप्यूटर में Save कर लेते हैं ।Touch screen ( टच स्क्रीन )
Digitizer Tablet
Bar Code Reader
To Be..............
Join the conversation