नंबर कितने प्रकार के होते हैं? - Types of Number in Hindi - Hindi Blog

आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में ( प्राकृत संख्या, पूर्ण संख्य, विषम संख्या, पूर्णाक संख्या, सम संख्या, विषम संख्या, परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या, ) इन सब नंबर सिस्टम के बारे में आज हम पढ़ने वाले हैं

Numbers in Hindi

हेलो दोस्तों मेरा नाम सचिन है और आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में ( प्राकृत संख्या, पूर्ण संख्य, विषम संख्या, पूर्णाक संख्या, सम संख्या, विषम संख्या, परिमेय संख्या और अपरिमेय संख्या, ) इन सब नंबर सिस्टम के बारे में आज हम पढ़ने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।

हमने बचपन में बहुत सारे नंबर पड़े होते हैं लेकिन मुख्यतः 0 से लेकर 10 तक के ही नंबर होते हैं और उन्हीं नंबर से बड़े-बड़े नंबर्स बनाए जाते हैं और आज हम उन्हीं नंबर्स के बारे में पढ़ने वाले हैं ।
इन नंबर को हम कुछ मूलभूत प्रकार से बांट सकते हैं

Types of Number in Hindi


1.प्राकृत संख्या ( Natural Number in Hindi )


प्राकृतिक संख्या वह संख्या होती है जिनको हम गिन सकते हैं जैसे कि टेबल पर रखी हुई है सेव हम हैं जिन कर बता सकते हैं कि टेबल पर कितने सेव रखे हैं जैसे की टेबल पर 5 सेव रखे हैं तब हम सेव को 1,2,3,4,5,6 ऐसे गिनते हैं, इन्हीं संख्याओं को प्राकृतिक संख्या कहते हैं
Example:- 1,2,3,4,5,6,7,...

2. पूर्ण संख्य ( Whole Number in Hindi ) - Start with Zero


पूर्ण संख्या ऐसी संख्याएं होती हैं, जिनकी गिनती हम 0 से स्टार्ट करते हैं, जैसे कि
Example:- 0,1,2,3,4,5,6....

3. पूर्णाक संख्या ( Integers Number in Hindi )


1,2,3,4,5 यह जो संख्याएं होती है इन्हें प्राकृतिक संख्या भी कहते हैं और इन्हें धनात्मक संख्याएं भी कहते हैं, लेकिन जिनका ( + ) होता है उसका ( - ) भी होता है, और वह संख्याएं कुछ इस प्रकार की होती हैं -5,-4,-3,-2,-1,0,1,2,3,4,5 । पूर्ण संख्या और ऋण आत्मक संख्या मिलकर पूर्णांक संख्या यानी कि Integers Number कहलाती हैं।
Example:- ... -3,-2,-1,0,1,2,3,..

4. सम संख्या ( Even Number in Hindi )


सम संख्याएं ऐसी संख्याएं होती है जो सिर्फ 2 से विभाजित हो सकती है जैसे कि नीचे एग्जांपल में देख सकते हैं।
Example:- 2,4,6,8,10,12,14,16,18...

5. विषम संख्या ( Odd Number In Hindi ) 


विषम संख्या ऐसी संख्याएं होती हैं जो 2 से विभाजित नही हो सकते। इसका उदाहरण आप नीचे देख सकते हैं।
Example:- 3, 5, 7,9,11,13,15,17...

6. भाज्य संख्या ( Composite Number in Hindi )


composite या भाज्य संख्या ऐसी संख्याएं होती हैं
 जो कि दो या दो से तीन या तीन से अधिक नंबर से डिवाइड हो सकते हैं। ऐसी संख्याओं को भाज्य संख्याएं ( composite number ) कहते हैं ।
Example:- 4,6,8,9,10,12...

7. रूढ़ संख्या ( Prime Number in Hindi ) - 


prime number ऐसे नंबर होते हैं जो सिर्फ खुद से ही डिवाइड होते हैं
Example:- 2,3,5,7,11,13,17..

8. परिमेय संख्या ( Rational Number in Hindi ) 


परिमेय संख्या ऐसी संख्याएं होते हैं, जिसे हम p/q के रूप में व्यक्त किया जा सके । और वह नंबर इंटिजर नंबर कहलाते हैं।
Example:- 2/5, 1/5,


9. अपरिमेय संख्या ( Lrrational Number in Hindi ) 


अपरिमेय संख्या ऐसी संख्याएं होती है, जिसे हम p/q के रूप में नहीं लिख सकते या व्यक्त नहीं किया जा सके। और जिसका कोई पैटरना नहीं होता उसे अपरिमेय संख्या कहते हैं ।
example:- √2, √3, √5, √6, √7,...