डायोड क्या होता है?
आज हम सब पड़ने वाले है, Diode Kya Hota Hai, Types of Diode, Working of p-n Junction diode. तो फिर चलिए पढ़ते हैं डायोड क्या होता है?
आज हम सब पड़ने वाले है, Diode Kya Hota Hai, Types of Diode, Working of p-n Junction diode. तो फिर चलिए पढ़ते हैं डायोड क्या होता है?
यदि P-Type के अर्धचालक को N-Type के अर्धचालक के साथ, विशेष विधि के द्वारा जिसे डोपिंग कहते हैं. अगर इसे डोपिंग के द्वारा जो दिया जाए तो इस संयोजन को P-N जंक्शन डायोड कहते हैं । जिस जंक्शन पर दो अर्धचालक एक दूसरे से जुड़ते हैं तो उसे P-N Juncation कहते हैं, इसका मुख्य काम AC को DC में परिवर्तन करना होता है ।
p+ धनायन की अधिकता
n- नेगेटिव आयन की अधिकता
P को N को doping के थ्रू जोड़ा जाता है तो उसे P-N junction diode कहा जाता है
P-N junction diode का चित्र निम्नलिखित है
जब P-N junction के P साइट को बैटरी के + टर्मिनल से जोड़ा जाता है और N Side को battery - टर्मिनल से जोड़ा जाता है तथा switch On किया जाता है तब बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से पॉजिटिव चार्ज पीएन जंक्शन के पी साइड से चलने लगता है,
पी एन जंक्शन में पहले से ही पॉजिटिव चार्ज की अधिकता होती है, इसलिए बैटरी से निकला पॉजिटिव चार्ज प्रतिकार शित होकर N-Type की और आगे बढ़ने लगता है,
इस के बात N जंक्शन में उपस्थित (-ve) चार्ज के द्वारा कुछ पॉजिटिव चार्ज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है, और बाकी बचे पॉजिटिव चार्ज ने नेगेटिव टर्मिनल की और Flow होने लगता है,
अतः यह निष्कर्ष निकलता है कि N-P जंक्शन के पॉजिटिव साइड को बैटरी के तो + टर्मिनस से जोड़ा जाता है और - साइड को बैटरी की -ve टाइमिंग से जोड़ा जाता है तब P-N जंकेशन कंडक्टर की भाति कार्य करता है
Diode Kya Hota Hai
यदि P-Type के अर्धचालक को N-Type के अर्धचालक के साथ, विशेष विधि के द्वारा जिसे डोपिंग कहते हैं. अगर इसे डोपिंग के द्वारा जो दिया जाए तो इस संयोजन को P-N जंक्शन डायोड कहते हैं । जिस जंक्शन पर दो अर्धचालक एक दूसरे से जुड़ते हैं तो उसे P-N Juncation कहते हैं, इसका मुख्य काम AC को DC में परिवर्तन करना होता है ।
p+ धनायन की अधिकता
n- नेगेटिव आयन की अधिकता
P को N को doping के थ्रू जोड़ा जाता है तो उसे P-N junction diode कहा जाता है
P-N junction diode का चित्र निम्नलिखित है
electrical symbol of P-N Diode
Working of P-N Junction Diode in Hindi
पी एन जंक्शन में पहले से ही पॉजिटिव चार्ज की अधिकता होती है, इसलिए बैटरी से निकला पॉजिटिव चार्ज प्रतिकार शित होकर N-Type की और आगे बढ़ने लगता है,
इस के बात N जंक्शन में उपस्थित (-ve) चार्ज के द्वारा कुछ पॉजिटिव चार्ज को डिस्चार्ज कर दिया जाता है, और बाकी बचे पॉजिटिव चार्ज ने नेगेटिव टर्मिनल की और Flow होने लगता है,
अतः यह निष्कर्ष निकलता है कि N-P जंक्शन के पॉजिटिव साइड को बैटरी के तो + टर्मिनस से जोड़ा जाता है और - साइड को बैटरी की -ve टाइमिंग से जोड़ा जाता है तब P-N जंकेशन कंडक्टर की भाति कार्य करता है
Reverse Biased P-N Junction
इसमें Battery के धन सिरे को Diode के N से जोड़ा जाता है और ऋण सिरे को डायोड के P सिरे से जोड़ा जाता है तब इसे Reverse Bias कहते है
Types of Diode
डायोड का उपयोग लगभग सभी सर्किट में किया जाता है
- Diodes
- Normal Diode
- Zener diode
- P-N junction diode
- Light emitting diode
- Tunnel diode
- Varactor diode
- Avalanche diode
- Laser diode
- Varractor diode
- Schottky diode
- PIN diode
- Photo diode
Join the conversation