Features of C++ Programing Language in Hindi

Features of C++ in Hindi : इस भाषा को C प्रसिद्ध भाषा के आधार पर तैयार किया गया है । इसलिए इसमें C भाषा की सभी विशेषता सम्मिलित होती है.

Features of C++ Language in Hindi


Features of C++ in Hindi : इस भाषा को C प्रसिद्ध भाषा के आधार पर तैयार किया गया है । इसलिए इसमें C भाषा की सभी विशेषता सम्मिलित होती है इसके अतिरिक्त इसमें मुख्य रूप से निम्न विशेषता होती है.

1.) यह एक object oriented programming language है क्योंकि OOPs भाषा में data पर विशेष ध्यान दिया जाता है इसलिए इसमें data की सुरक्षा बढ़ जाती है ।

ii ) इस भाषा के द्वारा आप किसी भी प्रकार की programming कर सकते हैं चाहे वह व्यवसाय से सबंधित application हो या विज्ञान से संबंधित कोई समस्या हो ।

iii ) अधिकांश programming भाषओं में memory reference की सुविधा नहीं होती है । जबकी C + + language में इसके लिए pointer और address operator निर्धारित होता है जिसके द्वारा memory के reference को रखा और प्रयोग किया जा सकता है ।

iv ) Function recursion तकनीक एक परिष्कृित तकनिक है यह अनेक OOPs programming language जैसे COBOL , FORTRAN इत्यादि में नहीं होता है ।

v ) यह एक portable programming language है जिससे इसके program को आसानी से किसी भी प्रकार के computer और operating system पर प्रयोग किया जा सकता है ।

vi ) इसमें बहुत ही बड़ी मात्रा में operator और library functions दिया होता है जिससे programmer के द्वारा इस भाषा program तैयार करना सरल हो जाता है.

vii ) इसका program अन्य high level language जैसे BASIC इत्यादि की तुलना में बहुत ही तीव्र गति से execute होता है ।

viii ) इसके program में data के lowest मान जिसे bit ( 1 , 0 ) का प्रयोग भी किया जा सकता है ।

ix ) इस भाषा में सेकंड generation और थर्ड generation दोनों भाषाओ की विशेषताएं सम्मिलित होती है ।

x ) यह standard programming language है इसलिए इसी की सहायता से अनेक आधुनिक programming language जैसे java , Visual C + + , Flash इत्यादि को तैयार किया गया है ।

xi ) इसकी विशेषता को देखते हुए इसके द्वारा अनेक software तैयार किये गये है जिसमें प्रसिद्ध software Oracle भी है ।

Object Oriented Programming In Hin

  • object oriented programming की अनेक विशेषताएं होती है जिसमें से मुख्य निम्न है :  
  • Procedure की तुलना में data पर अधिक ध्यान दिया जाता है । 
  • Data छिपे हुए होते हैं जिन्हें बाहरी function के द्वार access नहीं किया जा सकता । 
  • Object oriented programming सरल होता है । 
  •  इसमें object oriented programming की जाती है । 
  • Object oriented programming में multithreading का प्रयोग किया जाता है । 
  • इस प्रकार के programming में architecture neutral की विशेषता होती है । 
  • इस programming language की performance काफी अच्छी होती है । 
  • यह language में distributed होती है । 
  • इसमें dynamic data का प्रयोग किया जाता है ।