What Is Hardware and Software In Hindi

हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर क्या है, hardware and software types in Hindi, input device or output device, application software system software.

What Is Hardware and Software In Hindi

हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर क्या है, Hardware and Software types in Hindi, input device or output device, application software system software.
Hardware and Software In Hindi

Computer क्या है?


कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो डांटा को ग्रहण करती है, उनको ( डांटा को ) दिया गए निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करती है औ अंत में शुद्ध सूचना के रूप में परिणाम देती है ।

उपर्युक्त परिभाषा को समझने के लिए आइए बातों को जाने डांटा क्या होते हैं? कंप्यूटर में डाली ( Feed ) की गई अपरिष्कृत ( Raw ) सूचना को डांटा कहते हैं ।

निर्देश ( Instruction ) क्या होता हैं .


निर्देश का अर्थ कंप्यूटर को यह बताना है कि उसे हमारे लिए क्या कार्य करना है.

संसाधन ( Processing ) क्या है? 


कंप्यूटर द्वारा दिए गए निर्देशों और डांटा के आधार पर किए गए कार्य को संसाधन कहते हैं ।

सूचना ( Information ) क्या है ? 


Data को संसाधित कहने के बाद कंप्यूटर अपने मॉनिटर पर जो सार्थक परिणाम प्रदर्शित करता है उसे सूचना कहते हैं ।

Hardware क्या होता है?


कंप्यूटर के वे सभी भाग जिन्हें हम स्पश ( Touch ) कर सकते हैं और देख सकते हैं वे हार्डवेयर कहलाते हैं । कंप्यूटर में लगने वाले सभी उपकरण मशीनें एवं पुर्जे हार्डवेयर है, जैसे - कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर, फ्लॉपी डिस्क,  सी. डी. , स्पीकर आदि ।

अतः वे भी वस्तुएं जो साथ मिलकर एक कंप्यूटर सिस्टम बनाती है हार्डवेयर कहलाती है । जब कंप्यूटर का कोई भाग ठीक से काम नहीं करता है, तो आपको एक हार्डवेयर प्रोफेशनल के पास जाना पड़ता है जो कंप्यूटर में तकनीकी सुधार वह उसकी मरम्मत का काम करता है ।

Types of hardware in Hindi


कंप्यूटर मुख्यतः दो तरह के उपकरणों से मिलकर बना होता है, इनपुट उपकरण और आउटपुट उपकरण । Input एवं Output Devices क्या होते हैं ।

Input Device 


जब कंप्यूटर के मेमोरी में प्रोसेस हेतु किसी प्रकार का डाटा भेजना होता है तो उसे input device की सहायता से भेज सकते हैं । अलग-अलग प्रकार के डांटा के लिए अलग-अलग प्रकार के इनपुट डिवाइस का उपयोग किया जाता है, जैसे text के लिए Keyboard, Object के लिए Scanner, Sounds के लिए Mic एवं इसी प्रकार GUI Operating System मैं डांटा इनपुट करने के लिए Mouse इत्यादि है । मुख्य रुप से प्रयोग होने वाले इनपुट डिवाइस जैसे - Keyboard, Mouse, ।

Output Device


कंप्यूटर में इनपुट किए गए आंकड़े तैयार होते हैं, और एक विशेष रुप में हमारे सामने आते हैं जिसे आउटपुट या परिणाम कहा जाता है मॉनिटर महत्वपूर्ण आउटपुट डिवाइस है और आउटपुट डिवाइस के अन्य उदाहरण है - Monitor, Printer, Speaker, etc.

Software क्या होता है?


सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के वे प्रोग्राम हैं जो कम्प्यूटर पर कार्य करने में मदद करते हैं । अत : आप कह सकते हैं कि जो भी प्रोग्राम कम्प्यूटर में चलाए जाते हैं अथवा जिनकी कम्प्यूटर चलाने के लिए आवश्यकता होती है उन्हें सॉफ्टवेयर ( Software ) कहा जाता है ।

बिना सॉफ्टवेयर के आप हार्डवेयर का प्रयोग नहीं कर सकते हैं । सॉफ्टवेयर मानव और हार्डवेयर के मध्य परस्पर संपर्क स्थापित करते हैं । एक निश्चित कार्य को संपन्न करने के लिए निर्देशों के समूह प्रोग्राम अथवा सॉफ्टवेयर प्रोग्राम ( Software Program ) कहलाता हैं । प्रोग्राम के निर्देश कम्प्यूटर को इनपुट क्रियाओं , डाटा की प्रक्रिया और परिणामों को आउटपुट करने का निर्देश करते हैं ।

हार्डवेयर स्वयं कुछ नहीं कर सकता है कार्य करने हेतु इसे सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है । सॉफ्टवेयर निर्देशों और प्रोग्राम का एक ऐसा समूह होता है जिसकी मदद से हम कम्प्यूटर पर कार्य करते हैं कम्प्यूटर की कार्यक्षमता उसके सॉफ्टवेयर पर निर्भर करती है । कुछ प्रमुख सॉफ्टवेयर हैं - विंडोज, MS Word, CorelDRAW, Photoshop, paint, आदि है

Types of Software In Hindi


Software मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं ।

1. सिस्टम सॉफ्टवेयर
2. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
3. यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
4. सामान्य उद्देश्य के लिए सॉफ्टवेयर


1.) सिस्टम सॉफ्टवेयर


सिस्टम सॉफ्टवेयर कम्प्यूटर के प्रयोग को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्राम्स का एक संग्रह होता है । सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रयोग एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर ( Application Software ) को विकसित करने में होता है । आपरेटिंग सिस्टम किसी भी कम्प्यूटर के लिए अति आवश्यक है । सिस्टम सॉफ्टवेयर विकसित करने के कुछ अन्य कम्प्यूटर भाषाओं या सॉफ्टवेयर का प्रयोग होता है , उदाहरण के तौर पर सी - लैग्वेज और विजुअल बेसिक ।

2.) एप्लिवेशन सॉफ्टवेयर


ऐसे सॉफ्टवेयर जो किसी कार्य एव उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं , उन्हें एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कहते है , इन सॉफ्टवेयर को प्रयोग कर्ता ( User ) की आवश्यकता के अनुसार बनाया जाता है ।

3.) यूटीलिटी सॉफ्टवेयर


कम्प्यूटर पर कुछ कार्य बहुत किए जाते हैं । इन कार्यों के लिए जो सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं । यूटीलिटी सॉफ्टवेयर कहलाते हैं । ये किसी व्यक्ति विशेष की आवश्यकता अनुसार नहीं बनाए जाते हैं , जैसे - माइक्रोसॉफ्ट का पेंट , कोरल ड्रा , पेज मेकर आदि ।

4.) सामान्य उद्देश्य के लिए सॉफ्टेयर्स


कम्प्यूटर सिर्फ अपनी मशीनी भाषा ही समझ सकता है . परतु सॉफ्टवेयर लिखने के लिए उच्चस्तरीय प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का प्रयोग किया जाता है । यह अंग्रेजी भाषा के समान होती है । इसलिए ऐ से सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है , जो उच्च स्तरीय कम्प्यूटर भाषा को मशीनी भाषा में बदल सके । ऐसे सॉफ्टवेयर को भाषा अनुवादक कहते हैं ।


ये तीन प्रकार के होते हैं 

i.) असेम्बलिंग ( Assembling ) 
ii.) कम्पाइलिंग ( Compiling ) 
III) इंटरप्रेटिंग ( Interpreting )

i.) असेम्बलिंग ( Assembling ) : असेम्बलिंग एक कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो कि एक असेम्बलिंग भाषा ( निम्नस्तरीय भाषा ) को उसकी मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है जिससे कोई विशेष कम्प्यूटर उसके अनुसार कार्य कर सके ।

ii.) कम्पाइलिंग ( Compiling ) : कम्पाइलिंग द्वारा किसी उच्चस्तरीय भाषा में लिखे । प्रोग्राम को मशीनी भाषा में अनुवादित किया जाता है ।

III.) इंटरप्रेटिंग ( Interpreting ) : यह एक भाषा अनुवादक है जो कि कंपाइलर की भाँति । कार्य करता है । इंटर प्रिंटर प्रोग्राम की एक - एक पंक्ति का मशीनी भाषा में अनुवाद करता । है । यही कारण है कि कंपाइलर , इंटरप्रिंटर से तेज कार्य करता है ।