Multi-programming Operating System in Hindi
multiprogramming operating system in Hindi - मल्टीप्रोग्रामिंग का शाब्दिक अर्थ होता है एक से अधिक प्रोग्राम्स को एक साथ रन करना या फिर उसे चलाना ,
multiprogramming operating system in Hindi मल्टीप्रोग्रामिंग का शाब्दिक अर्थ होता है एक से अधिक प्रोग्राम्स को एक साथ रन करना या फिर उसे चलाना , वर्तमान के समय में हम सीपीयू पर एक से अधिक प्रोग्राम को रन करा सकते हैं,
जब प्रोग्राम रीसेंट में सीपीयू का उपयोग ना कर रहा हो तो, जब दूसरा program execute होता है एवं इसी प्रकार पहला व दूसरा प्रोग्राम रिसेट में सीपीयू का उपयोग ना कर रहा हो तब तीसरा प्रोग्राम एक्जिक्यूट होता है। इस पूरी प्रक्रिया को ही हम मल्टीप्रोग्रामिंग ( multiprogramming ) कहते हैं।
जब प्रोग्राम रीसेंट में सीपीयू का उपयोग ना कर रहा हो तो, जब दूसरा program execute होता है एवं इसी प्रकार पहला व दूसरा प्रोग्राम रिसेट में सीपीयू का उपयोग ना कर रहा हो तब तीसरा प्रोग्राम एक्जिक्यूट होता है। इस पूरी प्रक्रिया को ही हम मल्टीप्रोग्रामिंग ( multiprogramming ) कहते हैं।
multiprogramming मैं operating system के द्वारा एक समय में एक से अधिक जॉब को process किया जाता है। इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य लाभ यह है कि इसके प्रयोग से Processor के Idle Process को कम किया जा सकता है। हमारे पास अभी जितने भी ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद में है वर्तमान में उपलब्ध लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टी प्रोग्रामिंग होते हैं ।
इस तकनीक के उपयोग या प्रयोग मुख्य लाभ यह है कि इससे हम रिसोर्स का पूरा उपयोग कर पाते हैं, इस तकनीक के आ जाने से हम कंप्यूटर में कोई भी काम को बहुत जल्दी और आसानी से कर पाते हैं, समय-समय पर इसमें कुछ परिवर्तन किए जाते हैं जो निन्न है।
advantage of multiprogramming operating system in Hindi
1) यहां हमारे टाइम को सेव करने के उद्देश्य की पूर्ति करता है। क्योंकि यदि आप की पुरी छमता रिसोर्स से प्रयोग होता है तो टाइम की बचत ही होगी।
2) कॉन्प्लेक्स प्रोग्राम्स को execute करने के लिए
3) हमेशा रिसोर्स का उपयोग एवम unwire के status को मेंटेन करना।
4) यूजर इनपुट का वेट कर रहा है तो वेटिंग लिस्ट वाली एप्लीकेशन को अरे सास को उपलब्ध कराना ।
5) मल्टी प्रोग्रामिंग टेक्नोलॉजी का एनालिसिस व Error/Bug आने पर Reporting करना।
6) मेमोरी का पूर्ण रुप से उपयोग होता है।
7) यदि ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ कार्य कर रहा है तो उससे किसी अन्य कार्य को कराने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता ।
Disadvantage of Multi Programming In Hindi
1) इसमें एक से अधिक प्रोग्राम एक साथ Process होता रहता है, इसीलिए सभी को एक Cash मेमोरी में रखना होता है, जिससे उन पर दबाव पड़ता है ।
2) यह काफी जत्ती होते हैं।
Read Also:-
1 comment