Seven Segment Display in Hindi
Seven Segment Display in Hindi, common cathode display (CCD), common anode display (CAD), Seven segment display Kya Hota Hai.
Seven Segment Display in Hindi, common cathode display (CCD), common anode display (CAD), Seven segment display Kya Hota Hai.
Seven Segment Display in Hindi
यह digital data या जानकारियों को digit या alphanumeric के रूप में प्रदर्शित करने का सबसे उपयुक्त माध्यम है । इसमें कुल 7 LED या LCD लगे होते हैं जिसे सेगमेंट कहा जाता है । LED में दो point होते हैं जिसमें से एक को Cathode एवं दूसरे को anode कहा जाता है । इसके द्वारा decimal number format अर्थात् ( 0 - 9 ) एवं ( A - F ) को Show किया जा सकता है ।
इसमें LED को अंग्रेजी के 8 की तरह करके solid रूप में रखा जाता है । सामान्यतः इन LED का रंग red या orange रखा जाता है । जो कुछ निम्न चित्र की तरह होता हैं.
इसमें कुल 8 input connection होते हैं जिसमें से 1 common input terminal के लिए होता है जबकि सात प्रत्येक LED के लिए होता है । इसके अतिरिक्त दशमलव के लिए एक अलग LED एवं point दिया होता है । 7 segment display work.
यह निम्न दो प्रकार के display के रूप में बाजार में उपलब्ध होता है :
Type of Seven Segment Display.
i ) The Common Cathode Display ( CCD )
इसे common cathod display इसलिए कहा जाता । क्योंकि इसके 8 LED के कुल 8 connection points में से जा common point होता है वह cathod के लिए होता है. अर्थात '0’ या अर्थिंग के लिए होता है ।
जबकि अन्य 7 points , Anode के लिए होता है, जिसे प्रत्येक LED के लिए अलग - अलग input दिया जाता हैं।
ii ) The Common Anode Display ( CAD )
यदि आप ऊपर लिखे CCD के theory को ध्यान देगे तो इसे समझ जायेंगे क्योंकि यह उससे टीक उल्टा होता है । इसमें LED के कुल 8 connection points में से जो एक common point होता है वह anode होता है अर्थात ' 1 ' के लिए होता है । जबकि अन्य 7 points , cathode के लिए होता है । जिसे प्रत्येक LED के लिए अलग - अलग input दिया जाता है । इसके प्रत्येक LED को a , b c . . . alphabets से निम्न प्रकार mark किया जाता है,
चित्र में alphabets के आधार पर प्रत्येक LED को एक पहचान दिया गया है । इस आधार पर एक उदाहरण ले कि हमें 4 display कराना है तो कौन - कौन से LED को glow करना चाहिए । उपरोक्त चित्र अनुसार f . g , b , c ये चार LED के जलने पर हमें digit 4 प्रदर्शित होगा ।
इसके लिए निम्न प्रकार truth table भी बना सकते हैं. इस table मैं जिन LED की Value 1 है उनका On Condition मैं होने की स्थिति में वह hexadecimal number य अल्फाबेट्स प्रदर्शित होगा ।
Join the conversation